- समय – समय पर पौधे की छटाई करते रहे और यह सुनिश्चित करें कि पौधे पर कोई सूखी टहनी या डाली नहीं लगी रहें।
- पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालें। ज्यादा पानी डालने से निम्बू के पौधे में ज्यादा और अच्छे फल नहीं मिलेंगे।
- ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करें।
- ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में सरसों की खली थोड़ी मात्रा में डालें।
- चीटियों और अन्य कीटों से बचाने के लिए आधा लीटर पानी में 1 चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर पौधे पर इसका छिरकाव करें।
Whatsapp 8299790172 Dismiss