Posted on Leave a comment

इन पांच सरल उपायों से निम्बू का पौधा करेगा फलों की बरसात

अगर आपके घर भी नीम्बू का पौधा लगा है और आप चाहते हैं कि आपके नीम्बू के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नीम्बू के फल हो तो नीचे दिए गये 5 तरीकों को जरूर आजमायें।

  1. आप नीम्बू का पौधा जिस मिटटी में लगा रहे है, उस मिटटी का PH मान 5.5 और 6.6 के बीच में होना चाहिए। 
  2. आपको नीम्बू के पौधे में  महीने में 2 बार वर्मीकम्पोस्ड, कम्पोस्ड,सड़ी हुई गोबर की खाद और नीम की खली डालनी चाहिए। 
  3. नीम्बू के पौधे को हमेशा 16 इंच या उससे बड़े गमले में लगाना चाहिए और ऐसी जगह रखे जहां खुली जगह हो और धूप पर्याप्त मात्रा में आती हो। 
  4. नीम्बू के पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। अतः जिस गमले में लगाए उसकी तली में छेद कर दे जिससे पानी की मात्रा ज्यादा न हो सके। 
  5. नीम्बू के पौधे में जो सूखी शाखायें हो उन्हें समय-समय निकलते रहिये। 
Posted on Leave a comment

नीम्बू के पौधे की देखरेख करने के सरल तरीके

Image result for neembu plants

अगर आप भी चाहते हैं अपने नीम्बू के पौधे से फलों की बरसात तो ऐसे करें अपने नीम्बू के पौधे की देखरेख। 

  1. समय-समय पर आपको नीम्बू के पौधे की जो सूखी शाखाएँ हैं, उन्हें काटते रहना चाहिए। 
  2. नीम्बू के पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है। अतः आपको 2 से 3 दिन के अंतराल पर ही पानी देना चाहिए 
  3. महीने में 2 बार आपको नीम्बू के पौधे में सड़ी हुई गोबर की खाद डालनी चाहिए। 
  4. समय-समय पर नीम्बू के पौधे की मिटटी की अच्छे से गोड़ाई करते रहना चाहिए। 
  5. नीम्बू के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त मात्रा में 6 से 7 घंटे की धूप आती हो। 
  6. जब आपके नीम्बू के पौधे में फूल आने लगे तब आपको नीम्बू के पौधे को पानी बहुत ही सीमित मात्रा में देना चाहिए। जब आप नीम्बू के पौधे को फूलों के समय अधिक मात्रा में पानी देंगे तो उनके फूल झड़ जायेंगे। जिससे फूल फल में तब्दील नहीं होगा। 
  7. आपको नीम्बू का पौधा हमेशा मिटटी और सीमेंट के गमले ही लगाना चाहिए। गमले का आकार 16 इंच या उससे बड़ा होना चाहिए। 
  8. आपको समय-समय पर नीम्बू के पौधे की एयर लेयरिंग करते रहना चाहिए।
Posted on Leave a comment

पांच सरल तरीके जिनसे निम्बू के पौधे से होगी फलों की बरसात

  1. समय – समय पर पौधे की छटाई करते रहे और यह सुनिश्चित करें कि पौधे पर कोई सूखी टहनी या डाली नहीं लगी रहें।
  2. पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालें। ज्यादा पानी डालने से निम्बू के पौधे में ज्यादा और अच्छे फल नहीं मिलेंगे। 
  3. ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करें। 
  4. ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में सरसों की खली थोड़ी मात्रा में डालें। 
  5. चीटियों और अन्य कीटों से बचाने के लिए आधा लीटर पानी में 1 चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर पौधे पर इसका छिरकाव करें।