Posted on Leave a comment

इन पांच सरल उपायों से निम्बू का पौधा करेगा फलों की बरसात

अगर आपके घर भी नीम्बू का पौधा लगा है और आप चाहते हैं कि आपके नीम्बू के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नीम्बू के फल हो तो नीचे दिए गये 5 तरीकों को जरूर आजमायें।

  1. आप नीम्बू का पौधा जिस मिटटी में लगा रहे है, उस मिटटी का PH मान 5.5 और 6.6 के बीच में होना चाहिए। 
  2. आपको नीम्बू के पौधे में  महीने में 2 बार वर्मीकम्पोस्ड, कम्पोस्ड,सड़ी हुई गोबर की खाद और नीम की खली डालनी चाहिए। 
  3. नीम्बू के पौधे को हमेशा 16 इंच या उससे बड़े गमले में लगाना चाहिए और ऐसी जगह रखे जहां खुली जगह हो और धूप पर्याप्त मात्रा में आती हो। 
  4. नीम्बू के पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। अतः जिस गमले में लगाए उसकी तली में छेद कर दे जिससे पानी की मात्रा ज्यादा न हो सके। 
  5. नीम्बू के पौधे में जो सूखी शाखायें हो उन्हें समय-समय निकलते रहिये।