Posted on Leave a comment

अपराजिता के पौधे में ज्यादा फूल लाने का सरल तरीका

अगर आपके अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं या केवल या इक्का दुक्का फूल आ रहे हैं तो आप कुछ नुस्खों को अपना कर अपने अपराजिता को फूलों से भर सकते हैं।
आप अपने पौधे ने आधा चम्मच epsom salt को आधा लीटर पानी मे घोलकर छिडक़ाब कर सकते हैं, साथ ही शेष पानी को जड़ में डाल सकते हैं।
अथवा आप फिटकरी का एक टुकड़ा लीजिए इसे दो घंटे तक 1 लीटर पानी मे डाल कर रखिये फिर इस पानी को अपने अपराजिता के पौधे में डालिये।
पानी में  10 ग्राम

Organic BOM all purpose Plant Growth Booster

मिलाकर डालने से सभी तरह के पौधों में  फल और फूल ज्यादा संख्या में और बड़े साइज़ के आते है।

याद रहे ये  कार्य आपको तभी करने हैं, जब आपके अपराजिता की मिट्टी एकदम सूखी हुई हो।
अपराजिता
अपराजिता
Posted on Leave a comment

आइये जाने सर्दियों के मौसम में कैसे करें पौधों की रक्षा

आप सभी जानते होंगे की सर्दियों के मौसम में सभी पौधे मर जाते हैं आइये जाने ये क्यों होता हैं। और इसको कैसे रोका जाये :-

  • सबसे पहले इन पौधों में जो नयी कलियाँ या नये पत्ते आये तो इस सर्दियों के मौसम में इनको अच्छी तरीके से काट लेंगे। 
  • अगर आपके पौधों में बहुत ज्यादा पत्ते है तो उनको हल्का – हल्का काट लेंगे। और अगर कम है तो उसको छोड़ देंगे। 
  • इन पौधों पर 15 से 20 दिन पर नीम ऑइल ( नीम का तेल )का छिड़काव करते रहेंगे जिससे इन पर किट ( कीड़े ) न लग सकें। 
  • इन पौधों के गमले में जो घास उग जाते हैं उनको समय – समय पर साफ करते रहें। 
  • आप इन पौधों को सर्दि के मौसम में 3 से 4 दिन में एक बार ही पानी डालें क्योंकि सर्दियों के मौसम में पानी जल्दी सूख नहीं पाता जिससे पौधे सड़ जाते हैं। 
  • आप पौधों में पानी तभी डालें जब उस पौधे की मिट्टी में नमी हो अथवा उस पौधे की मिट्टी जब सूख जाये। 
  • सर्दियों के मौसम में कोशिश करें की पौधों को धूप वाली जगह पर रखें ताकि पौधों को धूप मिल सके। 
  • अगर आपकी तरफ ज्यादा सर्दी होती है तो आप पौधों के गमलों में नारियल का छिल्का या पत्थर के छोटे आकर के टुकड़े भी डाल सकते हैं। जिससे उनको गर्मी मिलती रहें। 
  • सर्दियों के मौसम में आप पौधों  में खाद न डालें। आपको अगर डालना है तो आप इसमें लिक्विड  फटिलाइजर ( काम मात्रा में )डाल सकते हैं। 
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की जो ओश होती है वो इन पौधों पर डायरेक्ट न पड़े। 

इन सब बातों को ध्यान में रखने से आपके पौधे सर्दियों में भी हरे – भरे रहेंगे और सर्दियों के बाद गर्मी के मौसम में आपको अच्छे फल – फूल देंगे। 

Posted on Leave a comment

गमले में उगाये ढेर सारे चीकू

अगर आपने अपने गमले में चीकू लगाया है और उसमे चीकू नहीं आ रहे हैं तो नीचे दिए हुए बातों को जरूर पढ़ें। 

  • आप जब भी चीकू का पौधा लगाए तो ग्राफ्टेड (कलमी )पौधा ही लगाए क्योंकि जो ग्राफ्टेड (कलमी ) पौधे होते हैं वो बहुत ही कम समय में ही फल देना शुरू कर देते हैं। बीज वाले पौधों की तुलना में , बीज वाले पौधे फल देने में लगभग 10 से 12 साल का समय ले लेते हैं।  ग्राफ्टेड (कलमी ) पौधे 2 से 3 साल के अंदर ही फल देना शुरू कर देते हैं। 
  • आपने जिस गमले में चीकू लगाया है उसमें डी.ए.पी. और गोबर की सड़ी हुई खाद को गमले की मिट्टी में मिला दें क्योंकि इस खाद में पूर्ण पोषक तत्त्व मिले होते हैं, जो चीकू के पौधे को स्वस्थ रखते हैं। जिस कारण से चीकू का पौधा पहले से अधिक मात्रा में फल देने लगता है। 
  •  सर्दियों में चीकू की पत्तियाँ सर्दी और पाले से ख़राब हो जाती हैं तो आपको सर्दी से उसे बचाना है। 
  • चीकू की पत्तियों पर कीड़े लग जाने पर उस पर नुमान और सायपर नामक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। 
  • समय समय पर गमले की मिटटी की गोड़ाई करते रहिये जिससे उसमे खर – पतवार ना उगने पाएँ। 
  • आप जब भी चीकू का पौधा नर्सरी से लाये और जिस मिट्टी में पौधा लगा हो उसे मिट्टी से ना निकले ऐसा करने से उसकी जड़े टूट जाती हैं और आपका पौधा सूख जायेगा।  आप उस मिट्टी को किसी चीज से मार के ढीला कर लीजिये इससे पौधे की जड़ भी नहीं टूटेगी। 

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपके घर में लगे हुए चीकू के पौधे में भी ढेर सारे चीकू आएंगे। 

Posted on 3 Comments

गुलाब की कलम लगाने के 10 बेहतरीन तरीके और कहीं नहीं मिलेंगे आपको

  1. कम से कम आधा इंच मोटी गुलाब की कलम लगनी चाहिए, जिसमे छोटे छोटे कल्ले निकले हों।  
  2. अगर आपने अपने गुलाब की ताजी कलम काटी है, तो उसे लगाने से पहले 1 घंटा पानी में डालकर रखें। 
  3. अगर गुलाब की कलम काटे हुए 2 से 3 घंटे हो गए हैं, तो उसे लगाने से पहले 10 से 12 घंटो के लिए पानी में डालकर के रखें।
  4.  गुलाब की कलम लगाने वाली मिट्टी में सूखा गोबर मिला लेना चाहिए और जिस गमले में लगाए उसकी तली में छोटा छेद कर देना चाहिए। 
  5. गुलाब की कलम का जो हिस्सा आप मिट्टी में लगाए उसे आधा इंच छील लें। 
  6. गुलाब की कलम को मिट्टी में 3 इंच तक दबा देना चाहिए। 
  7. मिट्टी में पानी डालने के बाद ही गुलाब की कलम लगाएं। 
  8. मिट्टी में कलम लगाने के बाद उसे झिल्ली से ढक दें और 2 दिन तक पानी ना डालें। पानी की मात्रा ज्यादा होने से इसकी जड़े सड़ने लगती हैं। 
  9. आपने जिस गमले में गुलाब की कलम लगायी है, उसे ज्यादातर छाया वाली जगह पर ही रखें। 
  10. आप गमले में थोड़ा सा कोयला पीस के डाल दीजिये, इससे कलम के ऊपरी हिस्से काले नहीं होंगे।