Posted on Leave a comment

गमले में पौधा लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

  1. अगर आप पौधे की growth अच्छी चाहते हैं तो 2 से ३ फ़ीट के गमले का उपयोग करें। 
  2. अगर गमला पुराना है तो उसे अच्छी तरह साफ कर लें। 
  3. अगर गमले की तली में छेद ना हो तो तली में एक छोटा सा छेद कर के पौधा लगाएं। 
  4. मिट्टी को हाथों से मसल के भुरभुरी बना लें। 
  5. मिट्टी में कम्पोस्ट खाद और डी. ओ. पी. का उपयोग करें। 
  6. मिट्टी में अन्य पौधों की जड़े हो तो निकल दीजिये। 
  7. अगर आप किसी जगह से मिट्टी ले रहे हैं तो 6 इंच के ऊपर की ही मिट्टी  लें। 
  8. नर्सरी से लाये गए पौधों में जो मिट्टी लगी होती है वो काफी चिकनी होती है तो लगाने से पहले उसे निकल दें। 
  9. आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी वाला गमला ही उपयोग  करना चाहिए। 
  10. अगर हो सके तो पौधे लगाने वाली मिट्टी में केंचुए भी डाल दें।
Posted on Leave a comment

घर पर बनाये ऐसी खाद की पौधे करे फल और फूलों की बरसात

अगर आपने कोई फल या  फूल का पौधा लगाया है और उसमें फल और फूल नहीं निकल रहे हैं,या बहुत कम  फल और फूल निकलते है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको घर पर सरल विधि से बनने वाली ऐसी खाद के बारे में बताएँगे जिससे आपके पौधे में फलों और फूलों की बरसात हो जायगी। यह खाद आप घर पर बहुत आसानी से बिना ज्यादा पैसा खर्च किये बना सकते है।  इसके लिए  आप 2  से 3 फीट का गमला लें। 2 इंच मोटी मिट्टी की परत बिछा के उस में अपने घर का कूड़ा (जैसे :- सब्जियों और फलों के छिलके ) और  4 चम्मच दही डालके अच्छी तरह थोड़े पानी के साथ मिला दें। दही डालने से खाद का निर्माण जल्दी होता है। अगर आप चाहते हैं खाद में पोटेशियम और नाइट्रोजन की मात्रा सही हो तो उस में नीम्बू और केले के छिलके डाल के टाट की बोरी से ढक दें।कुछ दिनों बाद जब खाद सड़ कर तैयार हो जाये तो इसे अपने पौधों में डाल दें।  एक ही महीने में फलों और फूलों की बरसात देखकर आप हैरान हो जायेंगे। 

Posted on Leave a comment

पांच सरल तरीके जिनसे निम्बू के पौधे से होगी फलों की बरसात

  1. समय – समय पर पौधे की छटाई करते रहे और यह सुनिश्चित करें कि पौधे पर कोई सूखी टहनी या डाली नहीं लगी रहें।
  2. पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालें। ज्यादा पानी डालने से निम्बू के पौधे में ज्यादा और अच्छे फल नहीं मिलेंगे। 
  3. ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करें। 
  4. ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में सरसों की खली थोड़ी मात्रा में डालें। 
  5. चीटियों और अन्य कीटों से बचाने के लिए आधा लीटर पानी में 1 चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर पौधे पर इसका छिरकाव करें।