Posted on Leave a comment

नीम्बू के पौधे की देखरेख करने के सरल तरीके

Image result for neembu plants

अगर आप भी चाहते हैं अपने नीम्बू के पौधे से फलों की बरसात तो ऐसे करें अपने नीम्बू के पौधे की देखरेख। 

  1. समय-समय पर आपको नीम्बू के पौधे की जो सूखी शाखाएँ हैं, उन्हें काटते रहना चाहिए। 
  2. नीम्बू के पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है। अतः आपको 2 से 3 दिन के अंतराल पर ही पानी देना चाहिए 
  3. महीने में 2 बार आपको नीम्बू के पौधे में सड़ी हुई गोबर की खाद डालनी चाहिए। 
  4. समय-समय पर नीम्बू के पौधे की मिटटी की अच्छे से गोड़ाई करते रहना चाहिए। 
  5. नीम्बू के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त मात्रा में 6 से 7 घंटे की धूप आती हो। 
  6. जब आपके नीम्बू के पौधे में फूल आने लगे तब आपको नीम्बू के पौधे को पानी बहुत ही सीमित मात्रा में देना चाहिए। जब आप नीम्बू के पौधे को फूलों के समय अधिक मात्रा में पानी देंगे तो उनके फूल झड़ जायेंगे। जिससे फूल फल में तब्दील नहीं होगा। 
  7. आपको नीम्बू का पौधा हमेशा मिटटी और सीमेंट के गमले ही लगाना चाहिए। गमले का आकार 16 इंच या उससे बड़ा होना चाहिए। 
  8. आपको समय-समय पर नीम्बू के पौधे की एयर लेयरिंग करते रहना चाहिए।
Posted on Leave a comment

आइये जाने सर्दियों के मौसम में कैसे करें पौधों की रक्षा

आप सभी जानते होंगे की सर्दियों के मौसम में सभी पौधे मर जाते हैं आइये जाने ये क्यों होता हैं। और इसको कैसे रोका जाये :-

  • सबसे पहले इन पौधों में जो नयी कलियाँ या नये पत्ते आये तो इस सर्दियों के मौसम में इनको अच्छी तरीके से काट लेंगे। 
  • अगर आपके पौधों में बहुत ज्यादा पत्ते है तो उनको हल्का – हल्का काट लेंगे। और अगर कम है तो उसको छोड़ देंगे। 
  • इन पौधों पर 15 से 20 दिन पर नीम ऑइल ( नीम का तेल )का छिड़काव करते रहेंगे जिससे इन पर किट ( कीड़े ) न लग सकें। 
  • इन पौधों के गमले में जो घास उग जाते हैं उनको समय – समय पर साफ करते रहें। 
  • आप इन पौधों को सर्दि के मौसम में 3 से 4 दिन में एक बार ही पानी डालें क्योंकि सर्दियों के मौसम में पानी जल्दी सूख नहीं पाता जिससे पौधे सड़ जाते हैं। 
  • आप पौधों में पानी तभी डालें जब उस पौधे की मिट्टी में नमी हो अथवा उस पौधे की मिट्टी जब सूख जाये। 
  • सर्दियों के मौसम में कोशिश करें की पौधों को धूप वाली जगह पर रखें ताकि पौधों को धूप मिल सके। 
  • अगर आपकी तरफ ज्यादा सर्दी होती है तो आप पौधों के गमलों में नारियल का छिल्का या पत्थर के छोटे आकर के टुकड़े भी डाल सकते हैं। जिससे उनको गर्मी मिलती रहें। 
  • सर्दियों के मौसम में आप पौधों  में खाद न डालें। आपको अगर डालना है तो आप इसमें लिक्विड  फटिलाइजर ( काम मात्रा में )डाल सकते हैं। 
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की जो ओश होती है वो इन पौधों पर डायरेक्ट न पड़े। 

इन सब बातों को ध्यान में रखने से आपके पौधे सर्दियों में भी हरे – भरे रहेंगे और सर्दियों के बाद गर्मी के मौसम में आपको अच्छे फल – फूल देंगे। 

Posted on Leave a comment

फल के पौधों में ढेर सारे फल पाने के 5 अचूक उपाय

Related image

अगर आपने भी अपने घर में फल के पौधे लगाए हैं और उसमे फल नहीं आ रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर आप भी अपने पौधों से ढेर सारे फल पा सकते हैं। 

  1. आपको हमेशा ग्राफ्टेड (कलमी ) पौधा ही अपने गमलों में लगाना चाहिए। जो की बहुत ही कम समय में अच्छे फल देने लगते हैं। 
  2. पौधों की समय- समय पर एयरलेयरिंग करते रहना चाहिए। इसे गुट्टी विधि के नाम से भी जाना जाता है। 
  3. आप जब भी पौधा लगाए तो उसकी मिटटी में गोबर की खाद (जो अच्छे से डिकम्पोस होनी चाहिए और  लगभग 2 साल पुरानी होनी चाहिए  ) को अच्छे से मिला के पौधा लगाना चाहिए। 
  4. आप अपने पौधे को ऐसी जगह लगाए जहां धूप पर्याप्त मात्रा में आती हो। 
  5. आपको पौधा लगा देने के बाद हर 15 दिन बाद अपने पौधे में गोबर की खाद डालते रहना चाहिए।
Posted on Leave a comment

गमले में उगाये ढेर सारे चीकू

अगर आपने अपने गमले में चीकू लगाया है और उसमे चीकू नहीं आ रहे हैं तो नीचे दिए हुए बातों को जरूर पढ़ें। 

  • आप जब भी चीकू का पौधा लगाए तो ग्राफ्टेड (कलमी )पौधा ही लगाए क्योंकि जो ग्राफ्टेड (कलमी ) पौधे होते हैं वो बहुत ही कम समय में ही फल देना शुरू कर देते हैं। बीज वाले पौधों की तुलना में , बीज वाले पौधे फल देने में लगभग 10 से 12 साल का समय ले लेते हैं।  ग्राफ्टेड (कलमी ) पौधे 2 से 3 साल के अंदर ही फल देना शुरू कर देते हैं। 
  • आपने जिस गमले में चीकू लगाया है उसमें डी.ए.पी. और गोबर की सड़ी हुई खाद को गमले की मिट्टी में मिला दें क्योंकि इस खाद में पूर्ण पोषक तत्त्व मिले होते हैं, जो चीकू के पौधे को स्वस्थ रखते हैं। जिस कारण से चीकू का पौधा पहले से अधिक मात्रा में फल देने लगता है। 
  •  सर्दियों में चीकू की पत्तियाँ सर्दी और पाले से ख़राब हो जाती हैं तो आपको सर्दी से उसे बचाना है। 
  • चीकू की पत्तियों पर कीड़े लग जाने पर उस पर नुमान और सायपर नामक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। 
  • समय समय पर गमले की मिटटी की गोड़ाई करते रहिये जिससे उसमे खर – पतवार ना उगने पाएँ। 
  • आप जब भी चीकू का पौधा नर्सरी से लाये और जिस मिट्टी में पौधा लगा हो उसे मिट्टी से ना निकले ऐसा करने से उसकी जड़े टूट जाती हैं और आपका पौधा सूख जायेगा।  आप उस मिट्टी को किसी चीज से मार के ढीला कर लीजिये इससे पौधे की जड़ भी नहीं टूटेगी। 

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपके घर में लगे हुए चीकू के पौधे में भी ढेर सारे चीकू आएंगे। 

Posted on Leave a comment

गमले में आम उगाने के लिए जरूरी टिप्स

अगर आपको घर पर आम खाने के लिए लगाने है तो आप कभी भी गुठली से आम न लगाए क्योकि गुठली वाले आम कम से कम 10 से 12 साल बाद ही आम देते है। आप हमेशा ग्राफ्टेड आम ही लगाए जिससे आप उम्मीद कर सकते है कि यह हमें 4 से 5 साल में फल देने लगेगा।

पौधा लगाते समय ये बातें जरूर ध्यान में रखें :-

  • ग्राफ्टेड आम के पौधे की कलम मोटी टहनी से जुड़ी हो। क्योकि पतली टहनी हवा अथवा अन्य कारणों से जल्दी टूट भी जाती हैं। 
  • ग्राफ्टेड आम के पौधे में आप हमेशा छोटी वैरायटी ( आम्रपाली, नीलम, मलिका )ही लें। क्योंकि ये 10 से 12 फ़िट तक ही जाते हैं। तो इनको आप आसानी से गमले आदि में लगा सकते है। 
  • आप ग्राफ्टेड आम के पौधे में ज्यादा खाद न डालें। क्योंकि ज्यादा खाद के कारण पौधे को पोषण नहीं मिलता जिससे वह मर जाते हैं।
  • आप पौधे को आराम से पॉलीबैग से निकालें। क्योंकि पॉलीबैग से पौधा निकलते समय पौधे की जड़े टूट जाती है। जिससे उसके मरने की उम्मीद बढ़ जाती है। 
  • आप एक जूट  की नेट का छोटा टुकड़ा लें और इसको जड़ों के चारो तरफ लपेट दें और जूट  के टुकड़े के साथ ही इसको गमले में लगा दें। कुछ समय बाद यह जूट  मिट्टी में गल जायेगा। 
  • आप इन पौधो को ज्यादा बड़े गमले में न लगाए क्योंकि छोटे गमले में इसको काम जगह के कारण ये बोंसाई पौधे की तरह कम आकर का हो जाता हैं। 
  • आम के पौधे में आने वाले पहले फलों को तोड़ दे क्योंकि ये एक बार फल देने के बाद दूसरी बार फल देने में कठिनाइया होने लगती है। 
  • ग्राफ्टेड पौधे के बौर में यदि कोई फल य फूल लगा है हो उसको साफ कैंची से काट लें।
  • एक फल इस पौधे पर लगा छोड़ दे जिससे आपको पता चल सके की आपके पौधे के फल हैल्थी है या कमज़ोर। मतलब आपका पौधा फलो की अच्छे से ग्रोथ कर सकता है या नहीं। 
  • आपने जो एक आम पौधे पर छोड़ा था आप उसको 20 से 25 दिन बाद उसको भी काट कर पौधे से अलग कर दे। 
  • आपने जो एक फल पौधे पर छोड़ा था उसके आकर के अनुसार आप पौधे की कवालिटी का अनुमान लगा सकते हैं। 

इन सब बातों को अपनाने से आपको जल्द ही घर में लगे आम खाने को मिलेंगे।

Posted on Leave a comment

पौधे की सभी बीमारियों का एक ही इलाज इसे जरूर पढ़ें

अगर आप अपने पौधों से अत्यधिक प्रेम करते हैं और उनको कीड़ो -मकोड़ो से बचाना चाहते हैं, तो इस विधि को जरूर आजमाएं। आपके पौधे ना की स्वस्थ बल्कि पहले से ज्यादा फल और फूल देंगे।

             विधि :-  सबसे पहले आपको 200 से 300 ग्राम नीम की पत्तियों को ले लेना है। 50 ग्राम कनेर की पत्तियों को ले लेना है। नीम की पत्तियां निकलने के बाद आपके पास नीम की जो शाखाएं बची होंगी उनका भी उपयोग करना है। नीम की शाखाओं को ओखली में डाल के उन्हें कुचल लेना है। अब आप एक कोई बड़ा सा बर्तन लेके उसमे एक लीटर साफ पानी डाल दें। आप नीम और कनेर की पत्तियों को अच्छी तरह साफ कर लीजिये। सबसे पहले आप एक लीटर साफ पानी वाले बर्तन में कनेर की पत्तियां डालनी हैं फिर उसके ऊपर से नीम की पत्तियां डालनी हैं और धीमी आंच में उबलने के लिए रख दीजिये। 10 मिनट बाद आपको नीम की शाखाएं लेनी हैं और उसमे डाल देनी हैं। नीम की शाखाएं डालने के बाद उसे एक से डेढ़ घंटे के लिए उबलने के लिए छोड़ दें।

             पानी उबलने के बाद उसे साफ बर्तन में छान लें। पानी छानने के बाद उसे एक बोतल में भर लें और कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें। पानी ठंडा होने के बाद उसे अपने घर के पौधों पे छिड़काव करें। आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

Posted on 3 Comments

गुलाब की कलम लगाने के 10 बेहतरीन तरीके और कहीं नहीं मिलेंगे आपको

  1. कम से कम आधा इंच मोटी गुलाब की कलम लगनी चाहिए, जिसमे छोटे छोटे कल्ले निकले हों।  
  2. अगर आपने अपने गुलाब की ताजी कलम काटी है, तो उसे लगाने से पहले 1 घंटा पानी में डालकर रखें। 
  3. अगर गुलाब की कलम काटे हुए 2 से 3 घंटे हो गए हैं, तो उसे लगाने से पहले 10 से 12 घंटो के लिए पानी में डालकर के रखें।
  4.  गुलाब की कलम लगाने वाली मिट्टी में सूखा गोबर मिला लेना चाहिए और जिस गमले में लगाए उसकी तली में छोटा छेद कर देना चाहिए। 
  5. गुलाब की कलम का जो हिस्सा आप मिट्टी में लगाए उसे आधा इंच छील लें। 
  6. गुलाब की कलम को मिट्टी में 3 इंच तक दबा देना चाहिए। 
  7. मिट्टी में पानी डालने के बाद ही गुलाब की कलम लगाएं। 
  8. मिट्टी में कलम लगाने के बाद उसे झिल्ली से ढक दें और 2 दिन तक पानी ना डालें। पानी की मात्रा ज्यादा होने से इसकी जड़े सड़ने लगती हैं। 
  9. आपने जिस गमले में गुलाब की कलम लगायी है, उसे ज्यादातर छाया वाली जगह पर ही रखें। 
  10. आप गमले में थोड़ा सा कोयला पीस के डाल दीजिये, इससे कलम के ऊपरी हिस्से काले नहीं होंगे।
Posted on Leave a comment

घर पर बनाये ऐसी खाद की पौधे करे फल और फूलों की बरसात

अगर आपने कोई फल या  फूल का पौधा लगाया है और उसमें फल और फूल नहीं निकल रहे हैं,या बहुत कम  फल और फूल निकलते है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको घर पर सरल विधि से बनने वाली ऐसी खाद के बारे में बताएँगे जिससे आपके पौधे में फलों और फूलों की बरसात हो जायगी। यह खाद आप घर पर बहुत आसानी से बिना ज्यादा पैसा खर्च किये बना सकते है।  इसके लिए  आप 2  से 3 फीट का गमला लें। 2 इंच मोटी मिट्टी की परत बिछा के उस में अपने घर का कूड़ा (जैसे :- सब्जियों और फलों के छिलके ) और  4 चम्मच दही डालके अच्छी तरह थोड़े पानी के साथ मिला दें। दही डालने से खाद का निर्माण जल्दी होता है। अगर आप चाहते हैं खाद में पोटेशियम और नाइट्रोजन की मात्रा सही हो तो उस में नीम्बू और केले के छिलके डाल के टाट की बोरी से ढक दें।कुछ दिनों बाद जब खाद सड़ कर तैयार हो जाये तो इसे अपने पौधों में डाल दें।  एक ही महीने में फलों और फूलों की बरसात देखकर आप हैरान हो जायेंगे।

Posted on Leave a comment

गमले में पौधा लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

  1. अगर आप पौधे की growth अच्छी चाहते हैं तो 2 से ३ फ़ीट के गमले का उपयोग करें। 
  2. अगर गमला पुराना है तो उसे अच्छी तरह साफ कर लें। 
  3. अगर गमले की तली में छेद ना हो तो तली में एक छोटा सा छेद कर के पौधा लगाएं। 
  4. मिट्टी को हाथों से मसल के भुरभुरी बना लें। 
  5. मिट्टी में कम्पोस्ट खाद और डी. ओ. पी. का उपयोग करें। 
  6. मिट्टी में अन्य पौधों की जड़े हो तो निकल दीजिये। 
  7. अगर आप किसी जगह से मिट्टी ले रहे हैं तो 6 इंच के ऊपर की ही मिट्टी  लें। 
  8. नर्सरी से लाये गए पौधों में जो मिट्टी लगी होती है वो काफी चिकनी होती है तो लगाने से पहले उसे निकल दें। 
  9. आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी वाला गमला ही उपयोग  करना चाहिए। 
  10. अगर हो सके तो पौधे लगाने वाली मिट्टी में केंचुए भी डाल दें।
Posted on Leave a comment

घर पर बनाये ऐसी खाद की पौधे करे फल और फूलों की बरसात

अगर आपने कोई फल या  फूल का पौधा लगाया है और उसमें फल और फूल नहीं निकल रहे हैं,या बहुत कम  फल और फूल निकलते है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको घर पर सरल विधि से बनने वाली ऐसी खाद के बारे में बताएँगे जिससे आपके पौधे में फलों और फूलों की बरसात हो जायगी। यह खाद आप घर पर बहुत आसानी से बिना ज्यादा पैसा खर्च किये बना सकते है।  इसके लिए  आप 2  से 3 फीट का गमला लें। 2 इंच मोटी मिट्टी की परत बिछा के उस में अपने घर का कूड़ा (जैसे :- सब्जियों और फलों के छिलके ) और  4 चम्मच दही डालके अच्छी तरह थोड़े पानी के साथ मिला दें। दही डालने से खाद का निर्माण जल्दी होता है। अगर आप चाहते हैं खाद में पोटेशियम और नाइट्रोजन की मात्रा सही हो तो उस में नीम्बू और केले के छिलके डाल के टाट की बोरी से ढक दें।कुछ दिनों बाद जब खाद सड़ कर तैयार हो जाये तो इसे अपने पौधों में डाल दें।  एक ही महीने में फलों और फूलों की बरसात देखकर आप हैरान हो जायेंगे।