Posted on Leave a comment

पांच सरल तरीके जिनसे निम्बू के पौधे से होगी फलों की बरसात

  1. समय – समय पर पौधे की छटाई करते रहे और यह सुनिश्चित करें कि पौधे पर कोई सूखी टहनी या डाली नहीं लगी रहें।
  2. पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालें। ज्यादा पानी डालने से निम्बू के पौधे में ज्यादा और अच्छे फल नहीं मिलेंगे। 
  3. ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करें। 
  4. ज्यादा मात्रा में फल पाने के लिए पौधे में सरसों की खली थोड़ी मात्रा में डालें। 
  5. चीटियों और अन्य कीटों से बचाने के लिए आधा लीटर पानी में 1 चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर पौधे पर इसका छिरकाव करें।