Posted on Leave a comment

गमले में पौधा लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

  1. अगर आप पौधे की growth अच्छी चाहते हैं तो 2 से ३ फ़ीट के गमले का उपयोग करें। 
  2. अगर गमला पुराना है तो उसे अच्छी तरह साफ कर लें। 
  3. अगर गमले की तली में छेद ना हो तो तली में एक छोटा सा छेद कर के पौधा लगाएं। 
  4. मिट्टी को हाथों से मसल के भुरभुरी बना लें। 
  5. मिट्टी में कम्पोस्ट खाद और डी. ओ. पी. का उपयोग करें। 
  6. मिट्टी में अन्य पौधों की जड़े हो तो निकल दीजिये। 
  7. अगर आप किसी जगह से मिट्टी ले रहे हैं तो 6 इंच के ऊपर की ही मिट्टी  लें। 
  8. नर्सरी से लाये गए पौधों में जो मिट्टी लगी होती है वो काफी चिकनी होती है तो लगाने से पहले उसे निकल दें। 
  9. आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी वाला गमला ही उपयोग  करना चाहिए। 
  10. अगर हो सके तो पौधे लगाने वाली मिट्टी में केंचुए भी डाल दें।