अगर आपके घर के गमले में अमरुद का पौधा लगा है और आपके अमरुद के पौधा में फल नहीं आ रहे हैं तो हमारे द्वारा बताये गए इन तरीकों को जरूर आजमाएं। आपका अमरुद का पौधा फलों से लद जायेगा।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
- अमरुद के पौधे से अधिक से अधिक फल पाने के लिए उसे 2 से 3 फीट के गमले में लगाना चाहिए।
- अमरुद के पौधे को हलकी चिकनी ,काली या दोमट मिट्टी में लगाने से अमरुद के फलों की पैदावार ज्यादा होती है।
- आप अगर अमरुद के पौधे से बहुत ही कम समय में और ज्यादा मात्रा में फल पाना चाहते हैं, तो हमेशा कलमी (Grafted ) पौधा ही लगाएं।
- अमरुद के पौधे से अधिक फल पाने के लिए अमरुद के पौधे की साल में 2 से 3 बार प्रूनिंग (शाखा का ऊपरी भाग 1 से 2 इंच काटना ) कर दें।
- गमले में लगे अमरुद के पौधे को हर 20 दिन बाद कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट देना चाहिए। इससे पौधे की आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहती है।
- अमरुद के पौधे को धूप की ज्यादा जरुरत होती है। अतः उसे ऐसी जगह रखें जहाँ वो पर्याप्त मात्रा में धूप पा सके।
- अमरुद के पौधे को अन्य पौधों की अपेक्षा पानी की ज्यादा जरुरत होती है। अतः गमले में लगे अमरूद के पौधे को सुबह – शाम दोनों समय पानी देना चाहिए।
- एप्सम साल्ट (मैगनीशियम सल्फेट ) या सागरिका नाम के फर्टिलाइजर की एक चम्मच मात्रा को 1 लीटर पानी में डाल के अमरुद के पौधे पर छिड़काव करने से अमरुद के पौधे में फलों की पैदावार ज्यादा हो जाती है।
- गमले में लगे अमरुद के पौधे की समय – समय पर गोड़ाई करते रहें।
- गमले में लगे अमरुद के पौधे पर नीम की पत्तियों द्वारा बनाई गयी फर्टिलाइजर का छिड़काव करने से अमरुद के पौधे पर कीड़े नहीं लगेंगे और आपका अमरुद का पौधा अधिक मात्रा में फल देगा।
- नोट – नीम की पत्तियों से घर पर ही फर्टिलाइजर बनाये। यहाँ क्लिक करें।