Posted on Leave a comment

फल के पौधों में ढेर सारे फल पाने के 5 अचूक उपाय

Related image

अगर आपने भी अपने घर में फल के पौधे लगाए हैं और उसमे फल नहीं आ रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर आप भी अपने पौधों से ढेर सारे फल पा सकते हैं। 

  1. आपको हमेशा ग्राफ्टेड (कलमी ) पौधा ही अपने गमलों में लगाना चाहिए। जो की बहुत ही कम समय में अच्छे फल देने लगते हैं। 
  2. पौधों की समय- समय पर एयरलेयरिंग करते रहना चाहिए। इसे गुट्टी विधि के नाम से भी जाना जाता है। 
  3. आप जब भी पौधा लगाए तो उसकी मिटटी में गोबर की खाद (जो अच्छे से डिकम्पोस होनी चाहिए और  लगभग 2 साल पुरानी होनी चाहिए  ) को अच्छे से मिला के पौधा लगाना चाहिए। 
  4. आप अपने पौधे को ऐसी जगह लगाए जहां धूप पर्याप्त मात्रा में आती हो। 
  5. आपको पौधा लगा देने के बाद हर 15 दिन बाद अपने पौधे में गोबर की खाद डालते रहना चाहिए।