गर्मियों में बगीचे के पौधों की देखभाल करने के 10 बेहतरीन तरीके।
अगर आप Plant Lover हैं तो आपको अपने बगीचे तथा बगीचे के पौधों को बहुत अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। यह जानकारी आपको पौधों की देखभाल करने में मददगार साबित होगी।
गर्मियों के दिनों में तेज धूप के कारण मिटटी बहुत सूख जाती है। जिस वजह से पौधों को उचित मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता है। अतः गर्मियों के दिनों में आपको सुबह – शाम दोनों समय पौधों को पानी देना चाहिए।
गर्मियों में बगीचे के पौधों को कीटों से दूर रखने के लिए आपको प्राकृतिक कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए क्योंकि एक कीट लगा पौधा पुरे बगीचे को नुकसान पहुँचा सकता है।
कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा धूप की जरुरत नहीं होती है, तो आप उन पौधों को छाया वाली जगह या जहाँ कम धूप आती हो वहाँ रख सकते हैं।
पौधों को धूप से बचाने के लिए आप अपने बगीचे को Green Net से ढक सकते हैं।
गर्मी के मौसम में पौधों को पानी उस समय दें जब धूप न हो यानि सुबह और शाम सूरज निकलने से पहले और शाम को सूरज डूबने के बाद ध्यान रहे पौधे के आस – पास पानी ठहरना नहीं चाहिए। शाम के समय आप पौधों को पानी की फुहार से नहला भी देना चाहिए।
गर्मियों में आप अपने पौधों में रासायनिक खाद न डालें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि रासायनिक खाद पौधों को जला सकती है।
गर्मियों में आप जैविक खाद या गोबर की खाद पौधों को महीने में दो बार देना चाहिए। लगभग 20 – 50 ग्राम खाद प्रति पौधा दे सकते हैं। ध्यान रहे आप जब भी पौधों को खाद दें तो मिटटी में नमी होनी चाहिए। आपको कभी भी खाद सूखी मिटटी होने की अवस्था में कतई नहीं देना चाहिए।
पौधों की सूखी टहनियां या सूखा भाग तुरंत काट देना चाहिए और नियमित रूप से मिटटी की गुड़ाई करते रहे। घास – फूस को निकालते रहिये।
पौधों पर Flowering होने के बाद आप Buds को काट दें। जिससे पौधों की एनर्जी पौधों की ग्रोथ में काम आएगी। Grafted पौधों में अगर कोई extra टहनी Graft एरिया के अलग भाग में निकल रही हो तो उसे तुरंत काट दें। वह केवल और केवल जंगली Branch ही बनेगी। उस पर कोई फल – फूल नहीं आएगा।