Category: Uncategorized
जानिए क्यों ख़ास है अद्भुत गुणों युक्त ब्रम्ह कमल का पौधा।
ब्रह्म कमल फूलों का सम्राट कहा जाता है दरअसल उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल को ही कहा जाता है जो कि हिमालय की चोटी में पाया जाता है। यह कमल सफेद रंग का होता है जो देखने में वाकई आकर्षक है।
जिसके खिलने पर उसकी पूजा की जाती है। इस दिव्य फूल को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस ब्रह्म कमल के पौधों में 1 साल में एक ही बार फूल आता है, और कई बार इस पौधे में फूलों को आने में कई साल गुजर जाते हैं।
लेकिन इस फूल की सबसे रहस्यमई बात यह है कि यह सिर्फ आधी रात के बाद ही खिलते हैं और सुबह होने से पहले मुरझा भी जाते हैं । इस फूल के इसी गुण के कारण इसे ब्रह्म कमल का फूल नाम दिया गया है मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि इस रहस्यमई ब्रह्मकमल को अगर कोई भी खिलते हुए देख ले और खिलते हुए समय कोई भी अपनी मन्नत इनके सामने रख दे तो कहते हैं वह मन्नत पूरी हो जाती है। इसके अलावा हमारी ग्रंथों में भी इस दुर्लभ कमल को लेकर रहस्यमई कहानियां प्रचलित हैं, इसे स्वयं सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी का पुष्प माना जाता है।हिमालय की ऊंचाइयों पर मिलने वाला यह पुष्प अपना पौराणिक महत्व भी रखता है। इस फूल के विषय में यह माना जाता है कि मनुष्य की इच्छाओं को पूर्ण करता है। इसका उल्लेख कई पौराणिक कहानियों में भी मिलता है।
कपूर का पेड़ कहाँ मिलेगा? क्या हम घर पर कपूर का पेड़ उगा सकते हैं और इसके के क्या फायदे हैं??
कपूर या सिनामोमम कपूर एक सदाबहार पेड़ है जिसे उगाना और अपने घर के बगीचे में बनाए रखना आसान है । कपूर या सिनामोमम कपूर एक कम रखरखाव वाला सदाबहार पेड़ है जो आपके बगीचे के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। जैसा कि पेड़ को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है, आप इसे आसानी से बिना किसी परेशानी के लगा सकते हैं।
कपूर का पौधा हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसकी सुगंध इतनी अच्छी होती है कि इसकी सुगंध से आसपास की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं। कपूर का पौधा अपनी सुगंध से चारों ओर के वातावरण को खुशबूदार बना देता है।
कपूर के पौधे को हम अपने घर में,बाहर, कहीं भी किसी भी जगह पर लगा सकते हैं।इसे हम अपने घर में, गमले में,कहीं भी लगा सकते हैं। कपूर का पौधा केवल एक पौधा ही नहीं है अपितु यह हमारे लिए स्वास्थ्य रूपी खजाने का भंडार है।
परंतु आज हम जानेंगे कपूर के पौधे के क्या फायदे हैं?कपूर का पौधा लगाने से घर से बीमारियां दूर हो जाती हैं। अगर कोई व्यक्ति कपूर के पौधे के संपर्क में रहता है तो वह हमेशा स्वस्थ रहता है।
कपूर का पौधा लगाने से मक्खी, मच्छर ,सांप, छिपकली इत्यादि घर में नहीं आते हैं।
जानिए कपूर के पौधे के अद्भुद फायदे।
महोगनी कैसे बना रहा है लोगो को मालामाल , महोगनी के पौधे के बारे सम्पूर्ण जानकारी
महोगनी का वृक्ष व्यापारिक पेड़ है। इस पेड़ की लंबाई 40 से 200 फिट तक होती है लेकिन भारत में अधिकतम 60 फिट तक ही इसकी लंबाई पाई जाती है। अगर आप देखे तो विदेशों में इसकी लंबाई 200 फिट तक चली जाती है। और महोगनी में शाखाएं बहुत कम होती है केवल उपर ही शाखाएं पाई जाती है। जिससे इसकी लकड़ी काफी शानदार होती है। और इसकी मोटाई 50 इंच तक होती है। महोगनी की लकड़ी मजबूत होती है और काफी लंबे समय तक उपयोग में लाई जाती है। यह लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है तथा इस लकड़ी पर पानी से नुकसान का कोई असर नहीं होता है।
खेती-किसानी में दिलचस्पी, और अलग नजरिया रखने वाले लोग उन सभी पेड़ पौधों से खूब मुनाफा कमा रहे हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं सोचते. महोगनी के पेड़ भी कुछ इसी तरह के पेड़ हैं, जिनसे आजकल किसानों को बंपर मुनाफा हो रहा है.
महोगनी पेड़/ लकड़ी की कीमत क्या है?
अगर बात करें महोगनी की लकड़ी की तो प्रति घन फीट लकड़ी की कीमत 2000 रूपये में तक जाती है। जिससे काफी अच्छा मुनाफा किसान भाई प्राप्त कर सकते हैं। और एक Mahogany tree 40,000 से 80,000 तक का बिकता है। लेकिन यह पेड़ की वृद्धि के आधार पर निर्भर होता है।
महोगनी की लकड़ी से क्या-क्या बनाया जाता है?
जैसा Mahogany tree की लकड़ी काफी मजबूत और टिकाऊ होती है। और यह पानी में जल्दी नही सड़ती है इसलिए महोगनी की लकड़ी से नाव और पानी के जहाज बनाए जाते हैं।
महोगनी की लकड़ी से बेशकीमती फर्नीचर बनाए जाते हैं। इस लकड़ी से बने फर्नीचर काफी अच्छे और मजबूत होते हैं। इसके अलावा Mahogany की लकड़ी से सजावट की चीजें, मूर्तियां आदि भी बनाए जाते हैं।
इसकी लकड़ी से हथियारों के वेत बनाए जाते है। जिससे कि औजार को मजबूती मिलती है।
महोगनी के पेड़ से अच्छी Quality के Plywood तैयार किया जाता है।
इसके बीज और फूलों का इस्तेमाल शक्तीवर्धक दवाइयों का निर्माण करने में किया जाता है।
महोगनी की पत्तियों में औषधीय गुण होता है जिससे मुख्य रूप से कैंसर, सुगर, ब्लडप्रेशर, मधुमेह और कई अन्य रोगों की दवाइयाँ बनाने मे किया जाता है।
महोगनी पेड़ के फायदे क्या है?
अगर आप महोगनी की खेती करना चाहते हैं तो महोगनी पेड़ के फायदे के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। क्योंकि यह आपको 12 साल में करोड़पति बना देगा। महोगनी का पेड़ ऊपर से नीचे तक उपयोगी होता है। इससे आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसकी लकड़ी, फल, फूल व पत्तियाँ सभी से अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
इसके अलावा आप पेड़ो के बीच खाली ज़मीन पर दलहन या तिलहन फसल को भी उगा सकते हैं। या फिर सब्जी की खेती कर सकते हैं। इसलिए जब महोगनी के पेड़ो की रोपाई कराए तो एक सीधे लाइन में ही लगाए जिससे बीच के खाली जगह पर आसानी से कोई और खेती भी की जा सके।
ये पेड़ 12 साल में बनाएंगे करोड़पति
यह भूरे रंग की लकड़ी वाला पेड़ है, जिसकी लकड़ी और पत्तियां बाजार में बढ़िया कीमतों पर बिकती हैं. इनकी इतनी मांग है कि इससे किसान करोड़ों तक का मुनाफा कमा रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार ये महोगनी पेड़ किसानों को 12 साल में करोड़पति बन सकते हैं. ये पेड़ उपजाऊ मिट्टी, अच्छी जल निकासी और सामान्य पीएच मान में खूब अच्छी तरह विकास करता है.
इसकी लकड़ियां जल्द खराब नहीं होती हैं. यही वजह है कि बाजार में इसकी काफी मांग है. इस लकड़ी के उपयोग से जहाज, गहने, प्लाईवुड जैसे महंगे सामान बनाए जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस पेड़ की खेती ऐसी जगह नहीं करनी चाहिए जहां हवा का बहाव तेज हो. ऐसी जगहों पर इसके पौधों का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है. इसलिए पहाड़ी प्रदेशों में इसकी खेती ना करने की सलाह दी जाती है.
मच्छरों को भगाते हैं दूर
वहीं इन पेड़ों का एक और गुण है जो स्वास्थ्य के नजरिए से भी लाभकारी है. जैसा कि हम सब जानते हैं मच्छरों से कई तरह की बीमारियां होती हैं और ये पेड़ मच्छरों को दूर भगाता है. जी हां, जहां महोगनी के पेड़ लगाए जाते हैं, उसके आसपास मच्छर और कीड़े नहीं भटकते. यह पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. यही कारण है कि इसकी पत्तियों और बीजों का यूज मच्छर भगाने और कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता है.
ऐसे में आप ये पेड़ लगाने से मच्छरों से होने वाले रोगों का शिकार होने से बच जाएंगे. इसकी पत्तियों और बीजों से बनें तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही इसकी छाल और पत्तों का इस्तेमाल कई तरह के रोगों से लड़ने के लिए किया जाता है.
किसानों के लिए कमाई का अच्छा साधन
बताया जाता है कि महोगनी के पेड़ 12 साल में तैयार होते हैं. इसके बाद इसकी लकड़ी को उपयोग में लाया जा सकता है. इसके बीज बाजार में एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं. वहीं इसकी लकड़ी 2000 से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक में आसानी से मिल जाती है. ऐसे में अगर किसान इसकी बड़े पैमाने पर खेती करें तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.
source:- https://hi.quora.com/
जानिए कि घर की छत पर सब्जी कैसे उगा सकते हैं, क्या है इसका सही और सरल तरीका ?
जी हां । घर की छत पर बड़े-बड़े गमलों में सब्जियां और फल भी उगाए जा सकते हैं ।
इसके लिए आप खेत की अच्छी मिट्टी में एक चौथाई भाग बालू और आधा भाग कम्पोस्ट खाद या वर्मीपोस्ट मिला कर गमलों में भर दें ।
आप गमलों में टमाटर , लौकी , तोरई , शिमला मिर्च , हरी मिर्च , फूलगोभी , पत्तागोभी , सेम , पालक , मेंथी , मूली , खीरा , बैंगन, ककड़ी , गाजर , मूली , करैला आदि सभी उगा सकते हैं ।
नींबू , चीकू , आम्रपाली आम , चीकू , स्ट्राबेरी , अमरूद , अनार आदि भी घर में ही गमलों में बड़ी आसानी से उगाए जा सकते हैं।
मौसम के अनुसार बीज बोकर या बाजार से उनकी पौध लाकर अपने गमले में लगा दें । समय समय पर पानी डालते रहें , गमलों में उगे खरपतवारों को उखाड़ कर गुड़ाई करते रहें । बेल वाली सब्जियों जैसे खीरा , ककड़ी , लौकी , तोरई आदि के लिए बांस का एक मचान अवश्य बना दें । लौकी और तोरई में लोहे के यंत्र से गुड़ाई न करें अन्यथा फल कड़वे हो सकते हैं ।
एक बार आप घर की छत पर यह प्रयोग करके देखेंगे तो अपने अनुभव से सीखते जाएंगे और आपको बहुत आनन्द आएगा ।
गमलों में न केवल देसी सब्जियां उगाई जा सकती हैं, बल्कि थोड़ी सी मेहनत से विदेशी सब्जियों का भी आनंद ले सकती हैं..आजकल का मौसम सर्दियों में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए सबसे बेहतर है। वैसे तो अक्टूबर के पहले ही सब्जियों की बुवाई हो जानी चाहिए, लेकिन बारिश कम होने के कारण आप इन दिनों भी अपनी गृहवाटिका को सब्जियों के हिसाब से तैयार कर सकते हैं।पौध तैयार करनापौध तैयार करने के लिए कोकोपीट सबसे उपयुक्त माध्यम है। कोकोपीट को करीब 12 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। इसके बाद कोकोपीट को मि˜ी के थालीनुमा बर्तन में करीब दो इंच की मोटाई में भर दें। इस पर लाइन से बीज बो दें। फिर इसे थोड़ा सा कोकोपीट डालकर बीजों को ढक दें। करीब चार दिन से लेकर एक हफ्ते के अंदर बीजों का अंकुरण हो जाएगा। ये अंकुरित पौधे 15 से लेकर 21 दिन के अंदर गमलों में लगाने लायक हो जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि बीज हमेशा किसी अच्छी कंपनी के ही खरीदें।
गमलों को तैयार करना सब्जियों को गमलों में लगाने से पहले जरूरी है कि मि˜ी को इसके लिए तैयार कर लें। इसके लिए गोबर की खाद, मि˜ी व कोकोपीट बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें प्रति गमले के हिसाब से 100 ग्राम हड्डी का चूरा, 50 ग्राम नीम की खली, चार-पांच ग्राम म्यूरेटा पोटाश और थोड़ा सा सल्फर मिला लें। सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को गमले में भरने के बाद यह चेक कर लें कि गमले में नीचे से पानी निकलने की जगह बनी हुई है अर्थात गमले में पानी नहीं भरा रहना चाहिए। पौधों को गमलों में लगाने के बाद पानी जरूर देना चाहिए। दोबारा पानी तभी डालें जब पहले वाला पानी सूख जाए।देसी सब्जियांगोभी, बंदगोभी, विभिन्न प्रकार की हरी मिर्च, बैंगन, मूली, हरी मटर, टमाटर, पालक, बींस, सेम, सोयामेथी, धनियाविदेशी सब्जियांब्रोकोली, ब्रूसल स्प्राउट, चेरी टमाटर, रेड कैबेज, जुकीनी, लाल-हरी-पीली शिमला मिर्च, लाल मूली, लेट्यूस, हर्ब्स जैसे बेसिल, थाइम्स, पार्सले, डिल आदि, चाइनीज कैबेजपौधों को पोषणपौधों को लगाने के करीब पन्द्रह दिन बाद 20-20-20 एनपीके का मिश्रण गमलों में डालें। बीस से पच्चीस ग्राम मिश्रण 15 लीटर पानी में मिलाकर प्रति सप्ताह डालें। इसे करीब सवा महीने तक डाल सकती हैं। सवा महीने बाद 13-0-45 एनपीके का मिश्रण उपरोक्त प्रकार से ही पानी में मिलाकर हर सप्ताह प्रयोग करें। अगर पौधों में कीड़े लग रहे हैं तो समय-समय पर दवा का उपयोग करें।
आप क्या उगाना चाहते हैं, इस बारे में तय करें: आप किन सब्जियों को सेवन करना पसंद करते है? सोचिए आप इन गर्मियों में कौन सी सब्जियाँ खाना पसंद करेंगे, और उसके मुताबिक अपनी शाक वाटिका में वह सब उगाने की योजना बनाएँ। वैसे तो ज़्यादातर सब्जियाँ अलग-अलग मौसम में अच्छी तरह से उग जाती हैं परन्तु कुछ भी उगानी से पहले यह जानना कि आपके क्षेत्र में सबसे बेहतरीन क्या उगता है, एक उच्च विचार होगा।[१]
ऐसी सब्जियों को चुनें जिन्हें अलग-अलग समय पर काटा जा सके। ऐसा करने से सभी सब्जियाँ एक समय पर मिलने के बदले वह आपको पूरी गर्मियों के दौरान मिलती रहेगी।
कुछ पौधे कुछ क्षेत्रों में ठीक से नहीं उग पाते हैं। पता करें कि जो सब्जियाँ आप उगाना चाहते हैं, कहीं उन्हें उगाने के लिए शुरुआत में ठंडे मौसम की ज़रूरत तो नहीं हैं, या तापमान के बढ़ने पर वह मुरझा या मर तो नहीं जाएंगे। यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ गर्मी कम पड़ती है, या बरसात ज़्यादा नहीं होती हैं, तो आपको सब्जियाँ उगाने के बारे में चुनिंदा रहना पड़ेगा।
आपको अपने क्षेत्र और जलवायु के अनुसार सब्जियों का चुनाव करना चाहिए ताकि आपकी सफलता की सम्भावना और भी प्रबल हो जाये। जैसे :-
पालक, बींस, पुदीना, धनिया, करी पत्ता, तुलसी, पुदीना, मेथी, टमाटर और बैंगन जैसी सब्जियां किसी भी छोटे गमले में आप बालकनी में आसानी से उगा सकते हैं। करेला और खीरा जैसी सब्जियों की बेलें न सिर्फ आपको फल देंगी बल्कि आपकी बालकनी की खूबसूरती भी बढ़ाएंगी। इनमें 45-50 दिन में सब्जियां आने लगती हैं।
गर्मियां: करेला, भिंडी, टिंडा, लोबिया, ककड़ी आदि। ककड़ी व बैंगन जनवरी के आखिर तक लगा दें
, जबकि बाकी सब्जियां फरवरी-मार्च में लगाएं।
सर्दियां: मूली, गाजर, टमाटर, गोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, लहसुन, बैंगन, मटर आदि।
ये सभी सब्जियां अक्टूबर, नवंबर में लगाई जाती हैं।
सब्जियाँ उगाने के लिए सामान्य गमलों की तुलना मे 3 तरह के containers सबसे अच्छे रहते हैं –
- grow bag
- paint bucket
- vegetable crate
सब्जियों की चुनिन्दा लिस्ट जिन्हें आप गमलों मे उगा सकते हैं –
- टमाटर
- मिर्च
- बैंगन
- करेला
- लौकी
- धनिया
- लहसुन
- लोबिया
- आलू
- पालक
- भिंडी
- शिमला मिर्च
- खीरा
- प्याज़
- मूली
- गाजर
कनेर की संपूर्ण सटीक जानकारी।
कनेर के विविध नाम :
करवीर, अशवरोधक, कुन्द, गौरीपुष्प, दिव्यपुष्प, प्रतिहास, प्रचण्ड शतप्रास शतकुम्भ, शतकुन्द, स्थलकुमुद।
-
Alphanso Mango grafted plant – alphanso aam ka kalmi podhaSale!
Rs.1,800.00Rs.1,249.00 -
Organic BOM all purpose Plant Growth Booster – 120 gram ( 12 pouch of 10 gram )Sale!
Rs.499.00Rs.365.00 -
Hariman 99 apple plant – Summer Zone AppleSale!
Rs.3,200.00Rs.1,250.00
कनेर के सामान्य परिचय :
कनेर का पौधा अत्यन्त उपयोगी होता है। इसके द्वारा अनेक प्रकार के पयोगों को सम्पन्न किया जाता है।
कनेर के स्वरूप :
कनेर (सफेद कनेर ) का पौधा 5 फुट से लेकर 10 फुट तक ऊँचा होता है। इसके पत्ते -हरे रंग के, लम्बे और चिकने होते हैं। इसके फूल सफेद रंग के होते हैं।
कनेर के प्रकार :
कनेर अनेक प्रकार का होता है जैसे – सफेद कनेर (शवेत कनेर), लाल कनेर, गुलाबी कनेर, पीला कनेर, काला कनेर आदि। लेकिन सबसे ज्यादा सफेद कनेर ही देखने को मिलता है, अन्य प्रकार के कनेर आसानी से देखने को नहीं मिलते हैं। इसलिये आम बोल -चाल की भाषा में सफेद कनेर को ही कनेर कहकर पुकारा जाता है। कहने का मतलब यह है कि – अगर कहीं पर ‘कनेर’ शब्द का उल्लेख हो तो उसे ‘सफेद कनेर’ ही समझना चाहिये।
कनेर के गुण -धर्म :
इसका स्वाद कड़वा और विषैला होता है। इसका गुण -धर्म -गर्म और खुश्क होता है।
गणेश गई को प्रसन्न करने के लिये – ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री गणेश जी को लाल कनेर के फूल अत्यन्त प्रिय हैं। लाल कनेर को – रक्त कनेर, गणेश पर वह आदि नामों से भी पुकारते हैं। लाल कनेर का फूल न मिलने पर गुलाबी कनेर का प्रयोग करना चाहिये – इससे भी वही लाभ प्राप्त होता है।
कनेर का औषधीय प्रयोग :
कनेर का अनेक रोगों के उपचार में प्रयोग किया जाता है जैसे – प्रमेह, कुष्ट रोग, फोड़ा, रक्त -विकार, बवासीर आदि। कनेर – घरों और बगीचों में सजावट के लिये लगाया जाता है।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
जाने कनेर पौधे के बारे में संम्पूर्ण जानकारी।
कनेर पौधे के विविध नाम :
करवीर, अशवरोधक, कुन्द, गौरीपुष्प, दिव्यपुष्प, प्रतिहास, प्रचण्ड शतप्रास शतकुम्भ, शतकुन्द, स्थलकुमुद।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
कनेर पौधे सामान्य परिचय :
कनेर का पौधा अत्यन्त उपयोगी होता है। इसके द्वारा अनेक प्रकार के पयोगों को सम्पन्न किया जाता है।
कनेर पौधे कस्वरूप :
कनेर (सफेद कनेर ) का पौधा 5 फुट से लेकर 10 फुट तक ऊँचा होता है। इसके पत्ते -हरे रंग के, लम्बे और चिकने होते हैं। इसके फूल सफेद रंग के होते हैं।
कनेर पौधे प्रकार :
कनेर अनेक प्रकार का होता है जैसे – सफेद कनेर (शवेत कनेर), लाल कनेर, गुलाबी कनेर, पीला कनेर, काला कनेर आदि। लेकिन सबसे ज्यादा सफेद कनेर ही देखने को मिलता है, अन्य प्रकार के कनेर आसानी से देखने को नहीं मिलते हैं। इसलिये आम बोल -चाल की भाषा में सफेद कनेर को ही कनेर कहकर पुकारा जाता है। कहने का मतलब यह है कि – अगर कहीं पर ‘कनेर’ शब्द का उल्लेख हो तो उसे ‘सफेद कनेर’ ही समझना चाहिये।
कनेर पौधे गुण -धर्म :
इसका स्वाद कड़वा और विषैला होता है। इसका गुण -धर्म -गर्म और खुश्क होता है।
गणेश गई को प्रसन्न करने के लिये – ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री गणेश जी को लाल कनेर के फूल अत्यन्त प्रिय हैं। लाल कनेर को – रक्त कनेर, गणेश पर वह आदि नामों से भी पुकारते हैं। लाल कनेर का फूल न मिलने पर गुलाबी कनेर का प्रयोग करना चाहिये – इससे भी वही लाभ प्राप्त होता है।
कनेर पौधे का औषधीय प्रयोग :
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
कनेर का अनेक रोगों के उपचार में प्रयोग किया जाता है जैसे – प्रमेह, कुष्ट रोग, फोड़ा, रक्त -विकार, बवासीर आदि। कनेर – घरों और बगीचों में सजावट के लिये लगाया जाता है।
अशोक के पेड़ के बारे में संम्पूर्ण जानकारी।
अशोक के पेड़ के विविध नाम :
आशा, केलिक, हेमपुष्प, रक्तपल्लव, ताम्रपल्लव, दोहली, प्रपल्लव, मधुपुष्प, विचित्र, विशोक, शोकहता, शोकविनाशन, सुभग।
अशोक के पेड़ के विविध भाषाओं में नाम :
बंगाली -अस्याल। गुजराती -आसोपालव। मराठी -अशोषक। लैटिन -सरका इण्डिका, जोनोसिया अशोका।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
अशोक के पेड़ का सामान्य परिचय :
अशोक का वृक्ष -हम हिन्दुओं में बहुत ही अधिक सम्मान प्राप्त है। प्रायः सभी शुभ अवसरों पर अशोक की पत्तियों को सुतली आदि की सहायता से गर के दरवाजों पर बाँधा जाता है – इस प्रकार से पत्तियों की तैयार लड़ियों को ‘बन्दनवार कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि -इनको बाँधने से घर में प्रवेश करने वाली वायु शुध्द हो जाती है और सभी प्रकार की बाधायें आदि बाहर ही रह जाती हैं -इससे शुभ कार्य बहुत अच्छी तरह से सम्पन्न होते हैं और उनमे किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है।
अशोक के पेड़ का उत्पत्ति एवं प्राप्ति -स्थान :
अशोक का वृक्ष प्रायः पूरे देश में पाया जाता है। वर्तमान समय में इसको -उद्यानों, मन्दिरों, विद्यालयों आदि में लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त, धनवान लोग ऐसे अपने घरों में भी लगाते हैं
अशोक के पेड़ के स्वरूप :
यह एक सदाबहार वृक्ष होता है जो कि पूरे वर्षभर हरा -भरा बना रहता है। इसका तना एकदम सीधा होता है और पत्ते लम्बे व् नुकीले होते हैं वसन्त ऋतु में इस पर फूल आते हैं जो कि नारंगी -लाल रंग के और गुच्छेदार होते हैं।
अशोक के पेड़ के गुण -धर्म :
यह कषाय, कटु, ग्राही है। यह बवासीर, दाह, अत्यधिक प्यास आदि रोगों को दूर करता है और त्वचा का रंग भी साफ करता है। यह स्त्रियों के विशेष रोगों जैसे – मासिक -धर्म से संबंधित विकार प्रदर, गर्भाशय की शिथिलता आदि को दूर करता है।
आशिक के पेड़ का औषधीय प्रयोग :
स्त्री -रोगों के नाश के लिये -स्त्रियोंके प्रायः सभी विशिष्ट रोगों में अशोक बहुत ही लाभप्रद सिध्द होता है। अशोक के वृक्ष की छाल को उबालकर पीने से स्त्रियोंके रोग नष्ट होते हैं और उनका स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
-
Alphanso Mango grafted plant – alphanso aam ka kalmi podhaSale!
Rs.1,800.00Rs.1,249.00 -
Organic BOM all purpose Plant Growth Booster – 120 gram ( 12 pouch of 10 gram )Sale!
Rs.499.00Rs.365.00 -
Hariman 99 apple plant – Summer Zone AppleSale!
Rs.3,200.00Rs.1,250.00
जीरो बजट में शुरू करें गार्डनिंग, अपनाएं यह बेहतरीन तरीके।
-
Alphanso Mango grafted plant – alphanso aam ka kalmi podhaSale!
Rs.1,800.00Rs.1,249.00 -
Organic BOM all purpose Plant Growth Booster – 120 gram ( 12 pouch of 10 gram )Sale!
Rs.499.00Rs.365.00 -
Hariman 99 apple plant – Summer Zone AppleSale!
Rs.3,200.00Rs.1,250.00
गार्डनिंग करना एक शौक होता है और इसे सिर्फ शौकीन लोग ही करते हैं। भले ही उनके घर में जगह कम हो या ज्यादा, किसी न किसी तरह से घर में बगीचे के लिए जगह बना ही लेते है। उदाहरण के लिए – कुछ लोग छत पर गार्डनिंग शुरू कर देते हैं, कुछ लोग अपनी बालकनी में गार्डनिंग शुरू कर देते हैं, कुछ लोग हैंगिंग गार्डनिंग करते हैं और कुछ लोग अपने पसंदीदा पौधों को गमलों में लगाकर घर में रखते हैं। लेकिन ज्यादातर यह देखने को मिलता है कि अगर आप नए पौधों को लगाते हैं तो आपके काफी ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। जिस कारण से लोग ज्यादातर थोड़ी दूरी पर ही पौधे लगाना पसंद करते हैं। शायद आपके साथ भी ऐसा होता हो। अगर आप कम बजट में ही अपनी सुन्दर बगिया लगाना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज आप कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानने वाले हैं, जिनका उपयोग करके आप जीरो बजट में ही गार्डनिंग शुरू कर सकते हैं।
बिना पैसों के बगीचे को सुन्दर कैसे बनायें।
हर कोई चाहता है कि उनका बगीचा हरा-भरा और खूबसूरत दिखे और हरा-भरा बगीचा मन को भी भाता है, लेकिन इसके लिए आपको बाजार से महंगे कंटेनर या प्लांटर लाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आप घर की पुरानी चीजों जैसे प्लास्टिक की बोतल, जूतों व टायर आदि को ही बतौर कंटेनर इस्तेमाल कर सकते हैं। इन चीजों को और खूबसूरत बनाने के लिए आप स्प्रे पेंटिंग कर सकते हैं और कई प्रकार के अलग – अलग तरीके के डिजाइन आदि बना सकते हैं ताकि आपका बगीचा पैसों के बिना भी खूबसूरत नजर आये।
मुफ्त में कैसे मिलेंगे पौधे
जब आप बगीचा लगवाते हैं तो आपको गमलों के साथ – साथ पौधों की भी जरुरत पड़ती है और मार्केट में एक सामान्य-सा पौधा 80 – 100 रुपये से कम में नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप सात – आठ पौधे लगवाते हैं तो आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं है। अगर आप चाहें तो आपको मुफ्त में ही पौधे मिल जायेंगे। अगर आपके गार्डन एरिया में पहले से ही पौधे हैं तो ऐसे में आप उसे दो – तीन पौधे आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको पौधे को गमले से सावधानी पूर्वक निकलना होगा। अब आप खुर्ची की मदद से प्लांट को 2 – 3 हिस्सों में काट लें। हालाँकि, ध्यान रखें कि आप उसकी जड़ों को डिस्टर्ब न करें। इस तरह आप एक पौधे से दो – तीन पौधे तैयार कर सकते हैं। अब इन्हे अलग – अलग गमलों में मिटटी और कम्पोस्ट के मिश्रण में लगाएं।
पौधे की कटिंग कैसे करें।
मुफ्त में प्लांट्स तैयार करने का एक आसान तरीका यह भी है कि आप प्लांट से कटिंग तैयार करें और फिर उसे एक गमले में लगाएं। पौधों की कटिंग करना काफी आसान है। इसके लिए आप पहले पौधे का एक स्टेम कटर की मदद से काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि आप कटिंग में मौजूद पत्तियों को हाथों से खींचकर ना तोड़ें, बल्कि कटर की मदद से ही काटें ताकि उसके साइड् में जो नई पत्तियां आएं, उन्हें नुकसान ना पहुँचे। अब आप कटिंग के एक सिरे पर रूट्स हार्मोन पाउडर को लगाकर उसे एक नए गमले में लगाएं। बस एक से डेढ़ महीने में आपका पौधा बढ़ना शुरू हो जायेगा।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
अपने घर के पौधों को कीटों से बचाने के लिए अपनायें, ये कारगर टिप्स।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
आजकल लोगों को होम गार्डनिंग काफी पसंद आ रही है, कम स्पेस में ही कई तरह की सब्जियाँ, फल और फूल को आप अपने घर में ऊगा सकते हैं, जिसे किचेन गार्डन भी कहते हैं। सीधी बात कही जाये तो किचेन गार्डनिंग से आप स्वास्थ्य भी रहेंगे और पैसों की भी बचत होगी। मतलब घर में उगाई गयी सब्जियों को घर के किचेन में ही इस्तेमाल कर लीजिये।
लेकिन कभी – कभी आपके गार्डन एरिया में कुछ ऐसे मेहमान आ जाते हैं, जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं, क्योंकि यह आपके पुरे पौधों को खराब कर देते हैं। अगर आप समय रहते इनका इलाज नहीं करेंगे तो यह आपके पूरे बगीचे को बर्बाद कर देंगे। आप कुछ नेचुरल चीजों की मदद से ही इन कीटों से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
मित्र कीटों से करें दोस्ती
जहाँ कुछ कीट आपके पौधों को नुकसान पहुँचाते हैं, वहीँ ऐसे कई कीट भी होते हैं, जो इन नुकसान पहुँचाने वाले कीटों को खा जाते हैं और आपके पौधों का ख्याल रखने में मदद करते हैं। आप कोशिश करें कि आप अपने गार्डन एरिया की व्यवस्था कुछ इस तरह करें, जिसकी मदद से मित्र कीट आपके गार्डन एरिया में आएं और आपके पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे। एफिड, रेड माइट और कैटरपिलर आपके पौधों को नुकसान पहुँचाते हैं और इनसे बचाव के लिए आप लेडीबग बीटल व ड्रैगन फ्लाई को अपने गार्डन में आकर्षित करें। आमतौर पर, पौधे पर किसी तरह के केमिकल का छिड़काव करने से यह लेडीबग बीटल व ड्रैगन फ्लाई नहीं आते हैं और आपके पौधों को भी नुकसान पहुँचता है।
पौधों को सही तरह से पानी दें
अगर आप अपने पौधों में पानी देने का तरीका बदलते हैं तो आप आपने पौधों को कई प्रकार के कीटों से बचा सकते हैं। इसके लिए, आप अपने पौधे पर हाँथ फिरायें और नीचे से पानी का स्प्रे करें। ऐसा करने से ही अधिकांश कीट आपके पौधे से हट जायेंगे। इसके आलावा टूथब्रश और हेयरब्रश की मदद से भी आप अपने पौधों को कीट मुक्त रख सकते हैं।
कबूतर और गिलहरी से पायें छुटकारा
अगर आप किचेन गार्डनिंग करते हैं तो कबूतर और गिलहरी की समस्या होना आम बात है। इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है, हालाँकि आप नेचुरल तरीके को अपनाकर इससे भी निजात पा सकते हैं। अगर आप कबूतरों को गार्डन एरिया से दूर रखने के लिए आप झांड़ू की कुछ सीख लेकर उसे गमले के किनारे रोप दें। इसके आलावा, आप अपने किचन गार्डन को गिलहरी से बचाने के लिए गौमूत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 10 – 20 ml गौमूत्र को एक लीटर पानी में डालकर मिक्स करें और उसे एक स्प्रे बोतल में भर दें। आप इस पानी से पौधे को अच्छी तरह स्प्रे करें। ऐसा करने से गिलहरी आपके पौधों के पास नहीं आएगी। हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि अगर गौमूत्र अधिक हो जाता है तो इससे पौधों के पत्ते जलने की संभावना रहती है।
नीम के पानी का प्रयोग
यह भी एक नेचुरल तरीका है अपने पौधों को कीटों से बचाने का। बस आपको इतना करना है कि आप रात में कुछ नीम की पत्तियाँ भिगों दें और अगली सुबह, आप उस पानी का छिड़काव अपने पौधों पर करें।
हींग का भी करें इस्तेमाल
हींग की महक कीटों को पौधों से दूर रखती है। इसका इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। बस आपको इतना करना है कि आप एक चुटकी हींग को एक गिलास पानी में डालें और उसे तीन – चार घंटो के लिए ऐसे ही रख दें। अब आप इस पानी को कपडे की मदद से छान लें और इसे भी एक स्प्रे बोतल में डालकर पौधों पर इसका छिड़काव करें।
-
Alphanso Mango grafted plant – alphanso aam ka kalmi podhaSale!
Rs.1,800.00Rs.1,249.00 -
Organic BOM all purpose Plant Growth Booster – 120 gram ( 12 pouch of 10 gram )Sale!
Rs.499.00Rs.365.00 -
Hariman 99 apple plant – Summer Zone AppleSale!
Rs.3,200.00Rs.1,250.00