Posted on 2 Comments

जानिए कैसे घर पर लगे फल वाले पौधों से पाए दस गुना ज्यादा फल

अगर आपके फल वाले पौधों में फल नहीं आते तो उस पौधे का सीजन आते ही उस पौधे की 3 से 4 इंच तक गुड़ाई कर दें। और उसकी मिट्टी को भुरभुरी करके सूखा लें। फिर उसमे कम्पोस्ट खाद मिला लें। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि खाद 300 से 400 ग्राम ही हो और खाद पूरी तरह से सड़ी हुई हो कच्ची न हो। इसमें काैमिकल खाद का उपयोग न करें। उसके बाद उस पौधे पर आप उस कम्पोस्टकी परत बिछा दें। फिर उस कम्पोस्ट की परत के ऊपर मिट्टी की परत बिछा दें। जिससे वो आपके पानी डालते समय गिरे या बहे नही। फिर आप पहली बार धीमे हाथों से इसमें पानी दे जिससे मिट्टी उखड़े नहीं। फिर आपको इसका रिजल्ट जल्द ही दिखने लगेगा। 

2 thoughts on “जानिए कैसे घर पर लगे फल वाले पौधों से पाए दस गुना ज्यादा फल

  1. Whoa, such a good websites.

  2. I enjoy the details on your site. Thanks a bunch!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *