Red Guava Plant For Pot
- आप अगर Plants lover हैं, तो आप को हमेशा कलमी ( ग्राफ्टेड ) पौधा ही लगाना चाहिए क्योंकि कलमी पौधे के अलग ही फायदे होते हैं। अतः आप जब भी लाल अमरुद का पौधा लगायें तो कलमी पौधा ही लगायें।
- अगर आपके लाल अमरुद के फलों में फल बेधक कीट लग जाये तो प्रभावित फलों को एकत्र कर नष्ट करें। प्रकोप से बचने के लिए कार्बोरील (0.2 % ) या इथोफेनप्रोक्स ( 0.05 % ) का फल बनने की प्रारंभिक अवस्था में छिड़काव करें। छिड़काव के 15 दिन तक फल न तोड़ें।
- लाल अमरुद में रस चूषक व पत्ती खाने वाले कीट लग जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए डाइमिथोएट 2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
- पट्टी खाने वाली लट का प्रकोप होने पर क्यूनालफॉस 2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं।
- अगर आपके लाल अमरुद पर लगे फल सड़ जाते हैं या रुई के समान फफूँदी की वृद्धि दिखाई देती है तो इसके लिए 2 ग्राम मेंकोजेब 1 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।
- अगर आपके गमले में लगे लाल अमरुद के पौधे पर फल – फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप उसकी किसी दूसरे बड़े गमले में रिपोटिंग कर सकते हैं।
- लाल अमरुद के पौधे को पानी की अधिक आवश्यकता होती है, अतः उसे गर्मियों में सुबह – शाम दोनों समय पानी देना चाहिए।
- समय – समय पर गमले की मिटटी की गुड़ाई करते रहे, खर – पतवार को निकालकर फेंकते रहें और जो टहनियाँ सूख जाएँ उन्हें काटकर फेंक दें।
- लाल अमरुद के पौधे को धूप की अधिक आवश्यकता होती है, अतः उसे ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर्याप्त मात्रा में धूप आती हो।
- आपको पौधे के ऊपर कभी भी रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वही एक तरफ तो पौधे को लाभ पहुंचाते हैं तो दूसरी तरफ इसके बहुत सारे बुरे प्रभाव भी होते हैं। आपको जैविक खाद का ही प्रयोग करना चाहिए।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
नोट :- अगर आप पेंड – पौधे लगाने के शौकीन हैं लेकिन आप अपने पौधों को चाहते हुए भी समय न दे पा रहें हैं या किसी भी कारण वश आप इन उपायों को नहीं कर पा रहे हैं। आप चाहते हैं कि मेरे पौधे कम देखभाल में ही अच्छे परिणाम दें तो इसका भी उपाय है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही समझा।
ऊपर दिए गए चित्र में आप 12 पाउच को देख सकते हैं जो की 12 महीनों के लिए हैं। हर महीने में एक पाउच का इस्तेमाल करना है। इस आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र का नाम है।
Organic BOM all purpose Plant Growth Booster – 120 gram ( 12 pouch of 10 gram )
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
ये आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र आपको बहुत की उचित कीमत पर दिया जा रहा। यह आपको मात्र 365 Rs में मिलेगा। नीचे दिए गए वीडियो में इस आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसकी होम डिलीवरी से लेकर इसके उपयोग तक की सारी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी।