Posted on Leave a comment

आइये जाने सर्दियों के मौसम में कैसे करें पौधों की रक्षा

आप सभी जानते होंगे की सर्दियों के मौसम में सभी पौधे मर जाते हैं आइये जाने ये क्यों होता हैं। और इसको कैसे रोका जाये :-

  • सबसे पहले इन पौधों में जो नयी कलियाँ या नये पत्ते आये तो इस सर्दियों के मौसम में इनको अच्छी तरीके से काट लेंगे। 
  • अगर आपके पौधों में बहुत ज्यादा पत्ते है तो उनको हल्का – हल्का काट लेंगे। और अगर कम है तो उसको छोड़ देंगे। 
  • इन पौधों पर 15 से 20 दिन पर नीम ऑइल ( नीम का तेल )का छिड़काव करते रहेंगे जिससे इन पर किट ( कीड़े ) न लग सकें। 
  • इन पौधों के गमले में जो घास उग जाते हैं उनको समय – समय पर साफ करते रहें। 
  • आप इन पौधों को सर्दि के मौसम में 3 से 4 दिन में एक बार ही पानी डालें क्योंकि सर्दियों के मौसम में पानी जल्दी सूख नहीं पाता जिससे पौधे सड़ जाते हैं। 
  • आप पौधों में पानी तभी डालें जब उस पौधे की मिट्टी में नमी हो अथवा उस पौधे की मिट्टी जब सूख जाये। 
  • सर्दियों के मौसम में कोशिश करें की पौधों को धूप वाली जगह पर रखें ताकि पौधों को धूप मिल सके। 
  • अगर आपकी तरफ ज्यादा सर्दी होती है तो आप पौधों के गमलों में नारियल का छिल्का या पत्थर के छोटे आकर के टुकड़े भी डाल सकते हैं। जिससे उनको गर्मी मिलती रहें। 
  • सर्दियों के मौसम में आप पौधों  में खाद न डालें। आपको अगर डालना है तो आप इसमें लिक्विड  फटिलाइजर ( काम मात्रा में )डाल सकते हैं। 
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की जो ओश होती है वो इन पौधों पर डायरेक्ट न पड़े। 

इन सब बातों को ध्यान में रखने से आपके पौधे सर्दियों में भी हरे – भरे रहेंगे और सर्दियों के बाद गर्मी के मौसम में आपको अच्छे फल – फूल देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *