Posted on Leave a comment

z plant की देखभाल करने के 7 सबसे बेहतरीन तरीके।

 अगर आपके घर में भी z plant लगा हुआ है, तो आज हम आपको ऐसे 7  बेहतरीन तरीके बतायेंगे। जिससे आप अपने z plant की देखभाल अच्छे से कर सकें। 

  1. z plant को पानी की ज्यादा जरुरत नहीं होती है इसलिए z plant को 2 से 3 दिन के अंतराल पर ही पानी देना चाहिए। 
  2. अगर आपका z plant 3 से 4 साल का हो चूका है तो उसकी repotting (मिटटी को बदलना ) कर दें। 
  3. z plant को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है इसलिए उसे ऐसे स्थान पर रखे जहाँ 3 से 4 घंटे की धूप रहती हो। 
  4. अगर आपके z plant की पत्तियों पर सफेद दाग जैसा फंगल इन्फेक्शन है तो 1 लीटर पानी में 1-1 चम्मच white vinegar और baking soda डाल के पत्तियों पर छिड़काव कर दें। 
  5. z plant पर कभी भी shop water और oil का छिड़काव नहीं करना चाहिए। इससे z plant ख़राब हो जाता है। 
  6. z plant पर समय- समय पर नीम oil का स्प्रे सबसे बेस्ट और हेल्पफुल भी रहता है। 
  7. आप जब भी z plant लगाए तो मिटटी के गमले में ही लगाएं।