-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00
अगर आपको घर पर आम खाने के लिए लगाने है तो आप कभी भी गुठली से आम न लगाए क्योकि गुठली वाले आम कम से कम 10 से 12 साल बाद ही आम देते है। आप हमेशा ग्राफ्टेड आम ही लगाए जिससे आप उम्मीद कर सकते है कि यह हमें 4 से 5 साल में फल देने लगेगा।
पौधा लगाते समय ये बातें जरूर ध्यान में रखें :-
- ग्राफ्टेड आम के पौधे की कलम मोटी टहनी से जुड़ी हो। क्योकि पतली टहनी हवा अथवा अन्य कारणों से जल्दी टूट भी जाती हैं।
- ग्राफ्टेड आम के पौधे में आप हमेशा छोटी वैरायटी ( आम्रपाली, नीलम, मलिका )ही लें। क्योंकि ये 10 से 12 फ़िट तक ही जाते हैं। तो इनको आप आसानी से गमले आदि में लगा सकते है।
- आप ग्राफ्टेड आम के पौधे में ज्यादा खाद न डालें। क्योंकि ज्यादा खाद के कारण पौधे को पोषण नहीं मिलता जिससे वह मर जाते हैं।
- आप पौधे को आराम से पॉलीबैग से निकालें। क्योंकि पॉलीबैग से पौधा निकलते समय पौधे की जड़े टूट जाती है। जिससे उसके मरने की उम्मीद बढ़ जाती है।
- आप एक जूट की नेट का छोटा टुकड़ा लें और इसको जड़ों के चारो तरफ लपेट दें और जूट के टुकड़े के साथ ही इसको गमले में लगा दें। कुछ समय बाद यह जूट मिट्टी में गल जायेगा।
- आप इन पौधो को ज्यादा बड़े गमले में न लगाए क्योंकि छोटे गमले में इसको काम जगह के कारण ये बोंसाई पौधे की तरह कम आकर का हो जाता हैं।
- आम के पौधे में आने वाले पहले फलों को तोड़ दे क्योंकि ये एक बार फल देने के बाद दूसरी बार फल देने में कठिनाइया होने लगती है।
- ग्राफ्टेड पौधे के बौर में यदि कोई फल य फूल लगा है हो उसको साफ कैंची से काट लें।
- एक फल इस पौधे पर लगा छोड़ दे जिससे आपको पता चल सके की आपके पौधे के फल हैल्थी है या कमज़ोर। मतलब आपका पौधा फलो की अच्छे से ग्रोथ कर सकता है या नहीं।
- आपने जो एक आम पौधे पर छोड़ा था आप उसको 20 से 25 दिन बाद उसको भी काट कर पौधे से अलग कर दे।
- आपने जो एक फल पौधे पर छोड़ा था उसके आकर के अनुसार आप पौधे की कवालिटी का अनुमान लगा सकते हैं।
इन सब बातों को अपनाने से आपको जल्द ही घर में लगे आम खाने को मिलेंगे।
-
Grafted jamun plant for pot and gardenSale!
Rs.1,699.00Rs.1,250.00 -
Lucky bamboo live plant for home decorationSale!
Rs.1,100.00Rs.499.00 -
Pure Kashmiri Saffron – Suddh Kashmiri Kesar – 1 GramSale!
Rs.500.00Rs.399.00